Weather Update: लेकसिटी में ठंड से छूटी कंपकंपी, न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री पहुंचा

उदयपुर: लेकसिटी में ठंड अब कंपकंपी छुटाने लगी है. हाडकंपाती ठंड ने दिन-रात के तापमान में गिरावट ला दी है.  वहीं न्यूनतम तापमान गत 5 दिनों से सिंगल डिजिट में चल रहा है.

झीलों के शहर में ठंड का टॉर्चर शुरू हो गया है. वहीं शहर का न्यूनतम तापमान  8.9 डिग्री पहुंच गया जबकि अधिकतम 24.3 हो गया  है. लोगों को दिन में सर्दी से राहत जरूर मिली है लेकिन  दोपहर बाद वापस धूजणी शुरू हो जाती है. उदयपुर शहर में सोमवार को इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही हालांकि ठंडी रातों की यह शुरूआत है और आगे तापमान और गिरावट के साथ कड़ाके की ठंड अपना असर दिखाएगी. 

इधर, बीते चार दिनों में शहर का अधिकतम तापमान में अब कल से बढ़ोतरी हुई है  जो 21.6 डिग्री से तीन डिग्री बढ़कर 24.3 डिग्री पर आ गया है. वहीं कल का  न्यूनतम तापमान  8.4डिग्री था उसमें . 5 अंक की डिग्री की बढ़ोतरी लेकर 8.9 डिग्री आ गया है.