जयपुर : अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उठापटक का असर कीमती धातुओं पर हो रहा है. जयपुर में 1 लाख 12 हजार 500 रुपए के साथ चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंची है. आज चांदी की चमक ने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
सोना भी महंगा हो गया है. प्रदेश में 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 200 रुपए की तेजी आई है. जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 1800 रुपए है. वहीं 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 95 हजार 500 रुपए पहुंच गई है.
सोना 18 कैरेट 81 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट 64 हजार 400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.