रायसिंहनगर। मेडिकल नशे को लेकर जिले भर में चलाए जा रहे अभियान को लेकर रायसिंहनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने कार्यवाही करते हुए एक तस्कर को भारी मात्रा में नशीली गोलियां व डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि रेलवे अंडर ब्रिज के पास एक युवक द्वारा नशीली गोलियां ले जाने की जानकारी मिली थी। युवक की बैग की तलाशी लेने के बाद उसके पास 4 किलो डोडा पोस्त व 3300 नशीली गोलियां बरामद की है। डिप्टी आनंद स्वामी का कहना है कि आरोपी विक्की उर्फ़ भारतभूषण के खिलाफ एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। डिप्टी आनंद स्वामी का कहना है कि पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है कि यह डोडा पोस्त व नशीली गोलियां कहां से लाया। पूछताछ में जिन लोगों के नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार लगातार पुलिस द्वारा मेडिकल नशे को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
...रायसिंहनगर से हेमसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट