World Cup Points Table: साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज कर अंक तालिका में मचाई उथल पुथल, न्यूजीलैंड को पछाड़ नंबर-1 की पोजिशन पर जमाया कब्जा

नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रन से जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में टीम की ये लगातार दूसरी जीत है. जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका ने अंक तालिका में बड़ा उलटउफेर कर दिया है. टीम ने न्यूजीलैंड टीम को पछाड़ते हुए नंबर-1 की पोजिशन पर कब्जा जमाया है. जबकि न्यूजीलैंड टीम नंबर-2 पर खिसक गयी है. 

ऐसे में अगर एक नजर टूर्नामेंट की प्वाइंट टेबल पर डाले तो 4 अंक और 2.360 नेट रन रेट के साथ साउथ अफ्रीका टीम टॉप पर बनी हुई है. जबकि 4 अंक और 1.958 नेट रनरेट के साथ न्यूजीलैंड टीम दूसरे नंबर पर फिसल गयी है. भारत 4 अंक और 1.500 नेट रनरेट के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है. पाकिस्तान 4 अंक और 0.927 नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है. वहीं 2 में से 1 मुकाबले में जीत हासिल कर इंग्लैंड टॉप-5 के अंतिम पायदान पर बरकरार है. 

डि कॉक ने जड़ा शतकः
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाते हुए डि कॉक ने 106 गेंद में 109 रन बनाये. जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. बवुमा ने 35 और वैन डेर डुसेन ने 26 बनाये. इसके बाद टीम की कमान संभालने आये एडम मार्करम ने 44 गेंद में 56 रन बनाये. क्लासेन ने 27 गेंद में 29 रन बनाए. इस तरह टीम ने कुल 50 ओवर में 311 रन का लक्ष्य सेट किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. और दोनों ओपनर महज 20 रन के स्कोर पर आउट हो गये. इसके बाद नंबर 3-4 पर बल्लेबाजी करने आये स्मिथ और लाबुशेन ने टीम की पारी को संभाला. स्मिथ ने 16 गेंद में 19 रन बनाए. जबकि लाबुशेन ने टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाते हुए 74 गेंद में 3 चौकों की मदद से 46 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. मिचेल स्टॉर्क ने 27  रन बनाये. पैट कमिंस ने 22 रन बनाये. इसके अलावा 4 बल्लेबाज दहाई आंकड़ा भी पार नहीं कर सकें. जिसका नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में ही 177 रन के स्कोर पर आउट हो गयी.