कोटा में नहीं रुक रहा आत्महत्याओं का दौर, NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड

कोटा: कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली छात्र का शव हॉस्टल में उसके कमरे में पंखे पर फंदे से लटका मिला. छात्र कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था और दादाबाड़ी इलाके में हॉस्टल में रह रहा था.

हॉस्टल मलिक की सूचना पर दादाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को फंदे से उतर कर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. दादाबाड़ी थाना पुलिस के मुताबिक छात्रों ऋषित अग्रवाल बिहार के भागलपुर का रहने वाला था जो कोटा में दादाबाड़ी में वंडर मार्ट के ऊपर हॉस्टल में रह रहा था. 

छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. छात्र किस कोचिंग से तैयारी कर रहा था और उसने आत्महत्या क्योंकी इसका पुलिस पता लग रही है. कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड का यह इस साल का दसवां प्रकरण है.