जैवप्रौद्योगिकी पर अनुसंधान के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशाला की शुरुआत

विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश): जैव प्रौद्योगिकी, पदार्थ विज्ञान और कैंसर जीवविज्ञान जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के एक प्रमुख संस्थान के परिसर में अत्याधुनिक प्रयोगशाला शुरू की गयी है.


GITAM (मानद विश्वविद्यालय) के परिसर में ‘मल्टीडिसीप्लिनरी यूनिट ऑफ रिसर्च ऑन ट्रांसलेशनल इनीशिएटिव’ (मूर्ति) का केंद्र खोला गया है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय) में सचिव एस चंद्रशेखर ने शनिवार को ‘मूर्ति’ के दूसरे चरण का उद्घाटन किया था और कहा कि यह स्टार्ट-अप के लिए सहायक होगा और प्रयोगशाला का उपयोग स्थानीय विश्वविद्यालय एवं संस्थान नाममात्र का शुल्क देकर कर सकेंगे.