मुंबई: शेयर बाजार ने आज इतिहास रच दिया है. सेंसेक्स ने 85 हजार का आंकड़ा पार किया. कमजोर शुरुआत के बाद बाजार पटरी पर लौटा. आपको बात दें कि शेयर बाजार में गत 2 दिनों से जोरदार तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर ओपन हुए.
हालांकि, यह गिरावट ज्यादा देर तक कायम नहीं रही और दोनों इंडेक्स 15 मिनट के कारोबार के बाद ही ग्रीन जोन में आ गए. इस बीच धीमी रफ्तार के बावजूद शेयर मार्केट में नया इतिहास रच गया.
आपको बता दें कि जैसे ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में तेजी आई यह उछलकर 85,041.34 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. ऐसा पहली बार है जबकि सेंसेक्स ने 85,000 का आंकड़ा पार किया है. निफ्टी भी 26000 के बेहद करीब ट्रेड कर रहा है.