नई दिल्ली: दिल्ली और उसके आसपास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भूकंप के तेज झटकों से धरती हिली है. दिल्ली और NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जयपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप के झटकों की वजह से काफी देर तक धरती हिलती रही. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर खुले स्थान पर आ गए. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि उत्तराखंड के खटीमा तक में झटके महसूस किए गए.
दिल्ली-NCR में भूकंप के जोरदार झटके
— First India News (@1stIndiaNews) October 3, 2023
दिल्ली-NCR में काफी देर तक हिलती रही धरती, दोपहर 2.53 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई भूकंप की तीव्रता...#Delhi #FirstIndiaNews #Earthquake pic.twitter.com/Y5JiiXGvZ5
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके 2 बार महसूस किए गए. पहला झटका दोपहर 2.25 बजे आया. इसकी तीव्रता 4.46 थी. इसके ठीक आधे घंटे बाद दोपहर 2.51 बजे भूकंप का एक और झटका आया. जिसकी तीव्रता 6.2 मापी गई. भूकंप के इस झटके ने ही लोगों को अपने घरों से बाहर भागने के लिए मजबूर कर दिया. भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है.