जयपुर: राजस्थान प्रदेश की कैम्पस राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. राजस्थान में इस बार छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे. सरकार की ओर से देर रात आदेश जारी किए गए. लेकिन 2010 कांग्रेस की सरकार ने चुनावों को हरी झंडी दी थी, लेकिन एक बार फिर करीब 13 साल बाद छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगी.
Breaking News: प्रदेश की कैम्पस राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) August 12, 2023
प्रदेश में नहीं होंगे इस बार छात्रसंघ चुनाव, सरकार की ओर से देर रात जारी किए गए आदेश, लेकिन 2010 में कांग्रेस की सरकार ने चुनावों को दी थी हरी झंडी#BreakingNews #StudentUnionElection #Rajastha @RajGovOfficial… pic.twitter.com/ZI0EsTmvjp
छात्रसंघ चुनाव नहीं होने से छात्र नेताओं में गहरा आक्रोश है. आपको बता दें कि 13 साल बाद छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगाई गई है. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से देर रात आदेश जारी किए गए.
छात्रसंघ चुनावों में धनबल, भुजबल का खुलकर प्रयोग होने, लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उलंघन होने का हवाला दिया गया. वहीं शिक्षण कार्य प्रभावित होने और नई शिक्षा नीति को लागू करने में असुविधा की बात कही.