नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन 2019 में अभिनेत्री एवं राजनेता हेमा मालिनी ने परफॉर्मेंस दी है। हेमा मालिनी के इस परफॉर्मेंस को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी जमकर सराहना की है। विदेश मंत्री ने हेमा की परफॉर्मेंस की सराहना के लिए महज तीन शब्दों में काफी कुछ कह दिया। विदेश मंत्री ने इस परफॉर्मेंस के लिए 'अदभुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय' कहा।
दरअसल, मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन 2019 में मां गंगा का किरदान निभाने और एक बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए सांसद हेमा मालिनी की काफी प्रशंसा की और इस अभिनय को 'अदभुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय' करार दिया।
अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय प्रतिनिधियों और मंत्रियों की उपस्थिति में हेमा मालिनी के 90 मिनट के नृत्य नाटक को देखने के बाद सुषमा स्वराज ने हेमा मालिनी से कहा कि आपके परफॉर्मेंस की प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं जीवन में पहली बार आपके इस परफॉर्मेंस के लिए फेमस टीवी शो से इन तीन शब्दों को लेकर इसका इस्तेमाल कर रही हूं, 'अदभुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय'।