शिमला। हिमाचल प्रदेश में शानदार प्रदर्शन कर सत्ता में वापसी के बाद अब प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भाजपा में माथापच्ची का दौर जारी है। वहीं मुख्यमंत्री के नाम का फैसला किए जाने को लेकर शिमला में पर्यवेक्षकों की बैठक चल रही है, जिसमें धूमल समर्थकों का हंगामा चल रहा है। बीजेपी अपने ही एक विधायक को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुन सकती है। ऐसे में पार्टी पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर को इस पद की दौड़ में सबसे आगे देखा जा रहा है।
कोर कमेटी की बैठक जहां चल रही है, उसके बाहर बीजेपी के समर्थक पीएम मोदी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पीएम मोदी चुने हुए विधायकों में से सीएम चुने। पर्यवेक्षकों की बैठक के दौरान धूमल समर्थकों की ओर से किए जा रहे हंगामे पर भाजपा नेता शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल के सीएम पर जल्द फैसला लिया जाएगा। किसी नेता के पक्ष में नारे लगाना गलत है, अगर मैं अध्यक्ष होता तो मैं ऐसे कार्यकर्ताओं को निलंबित कर देता।
खबरों के मुताबिक, पार्टी अपने ही एक विधायक को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुन सकती है। ऐसे में पार्टी पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर को इस पद की दौड़ में सबसे आगे देख रही है। वहीं खबर है कि धूमल को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिशें भी गति पकड़ रही है। चुनाव हारने के बाद भाजपा के तीन विधायकों ने उनके लिए सीट खाली करने की पेशकश की है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो, पार्टी में इस बात पर पूरा जोर दिया जा रहा है कि एक निर्वाचित विधायक राज्य में सरकार का नेतृत्व करें। नये नेता के नाम की कल घोषणा किये जाने की संभावना जताई जा रही है। सुजानपुर से भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल की हार ने हिमाचल प्रदेश में इस पद के लिए पार्टी के अन्य नेताओं का मार्ग खोल दिया है। वह दो बार सूबे की कमान संभाल चुके हैं।