श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आंतकियों ने हमला किया है. इसमें सीआरपीएफ 179 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गए हैं, जबकि तीन जवान घायल हुए हैं. वहीं गोली लगने से एक नागरिक की भी मौत हुई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने घात लगाकर पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है.
आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर हमला बोला:
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े सात बजे सोपोर के मॉडल टाउन में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी पर हमला बोल दिया. जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया, इसके साथ ही एक नागरिक की भी मौत हो गई और तीन जवान घायल हो गए. हमले के बाद इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान किया जा रहा है.
Devshayani Ekadashi 2020 : चार माह योगनिद्रा में रहेंगे भगवान विष्णु, भूलकर भी ना करें ये काम
सुरक्षाबलों पर हमले की 6 दिन में यह दूसरी घटना:
सुरक्षाबलों पर हमले की 6 दिन में यह दूसरी घटना है. इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग के बिजबेहड़ा में सीआरपीएफ की पार्टी पर अटैक हुआ था. उसमें एक जवान शहीद हो गया. वहीं, 5 साल के बच्चे की मौत हो गई थी.