VIDEO: राइट टू हेल्थ बिल से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, राज्य सरकार ने समीक्षा के लिए गठित की प्रवर समिति

जयपुर: राइट टू हेल्थ बिल से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य सरकार ने प्रस्तावित बिल की समीक्षा के लिए प्रवर समिति गठित की. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर प्रवर समिति गठित की गई. 

विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने आदेश जारी किए. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को समिति में सभापति बनाया गया. जितेन्द्र सिंह, रोहित बोहरा, मनीषा पंवार, जगदीश चन्द्र, गुलाब चन्द कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सराफ, अनिता भदेल, पुखराज, बलवान पूनियां, रामप्रसाद,महादेव सिंह, बाबूलाल नागर और संयम लोढ़ा को सदस्य बनाया गया. 

संभवतया इसी विधानसभा सत्र में राइट टू हेल्थ बिल पेश किया जाना है. हालांकि बिल के बिंदुओं को लेकर चिकित्सक संवर्ग में जबरदस्त रोष है.