अमेरिकी सेब पर आयात शुल्क में कटौती का फैसला हिमाचल के किसानों को नुकसान पहुंचाने वाला- कुलदीप राठौर

शिमला: कांग्रेस नेता कुलदीप राठौर ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी सेब पर आयात शुल्क को 70 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत करने के फैसले से हिमाचल प्रदेश के किसानों को नुकसान होगा. 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राठौर ने कहा, सेब की बागवानी करने वाले किसान पहले से संकट में हैं, क्योंकि लागत बढ़ गई है.  उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले लोकसभा चुनाव के समय किए गए उस वादे को पूरा करने में विफल रहे हैं, जिसमें कहा गया था कि सेब के आयात पर शुल्क 100 प्रतिशत किया जाएगा. 

उधर, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी सेब पर 20 प्रतिशत प्रतिशोधात्मक सीमा शुल्क हटाने के फैसले से भारतीय किसानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देश विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के छह विवादों को खत्म करने और अमेरिका के उत्पादों पर प्रतिशोध स्वरूप लगाए गए शुल्कों को हटाने पर सहमत हुए थे. सोर्स भाषा