Assam News: गुवाहाटी में कृत्रिम बाढ़ की समस्या को काफी हद तक सुलझाया गया- मंत्री सिंघल

गुवाहाटीः असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल ने मंगलवार को दावा किया कि गुवाहाटी में कृत्रिम बाढ़ की समस्या को काफी हद तक सुलझा लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हर समय काम कर रही है. बाढ़ मुक्त गुवाहाटी अभियान के तहत जारी कार्यों का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सिंघल ने कहा, शहरों में कृत्रिम बाढ़ की समस्या है. हमने गुवाहाटी में इसका हल निकालने के लिए काफी काम किया है. 

उन्होंने कहा, इस साल हालात बेहतर हैं. जब भी जलभराव होता है, हम पानी निकालने के लिए पंप लगाते हैं. मंत्री ने कहा कि शहर में कृत्रिम बाढ़ के कुछ प्रमुख कारणों में कचरा जमा होने से नालों में पानी का प्रवाह रुकना, उचित जल निकासी व्यवस्था नहीं होना और प्राकृतिक जलाशयों में अतिक्रमण आदि हैं. गुवाहाटी सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. सोर्स भाषा