IND vs PAK: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर कल, हेड टू हेड के आंकड़े देख रह जायेंगे हैरान

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाना है. मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीमों ने पहुंच कर अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन इससे पहले ही दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों ने मैच के रोमांच और बेसर्बी को और बढ़ा दिया है. 

अगर वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत-पाकिस्तान के बीच अभी तक की कुल टक्कर को देखा जाये तो दोनों टीमें 7 बार टूर्नामेंट में आमने सामने हो चुकी है. जिसमें भारतीय टीम सभी सात मुकाबलों में जीत हासिल करने में सफल हुई है. जबकि पाकिस्तान को हमेशा हार के साथ वापस लौटना पड़ा है. यही कारण है कि भारत का पलड़ा मुकाबले कई गुना भारी नजर आ रहा है. 

वर्ल्ड कप में भारतीय टीमः
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, आर अश्र्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.
 
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीमः
बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल शफीक, फखर जमान, साउद शकिल, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस राउफ, हसन अली, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, उसमा मीर.