त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी, तीनों पूर्वोत्तर राज्यों में सरकार बनाएगा राजग- हिमंत विश्व शर्मा

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने त्रिपुरा, नगालैंड या मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा नहीं होने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा.

पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के संयोजक शर्मा ने कहा कि राजग का कोई भी साथी कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगा. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी. राजग तीनों राज्यों में सरकार बनाएगा. तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि त्रिपुरा और नगालैंड में यथास्थिति रहेगी. शर्मा ने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा, जबकि हम नगालैंड में गठबंधन सरकार में हैं.

उन्होंने कहा कि मेघालय के लिए मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा द्वारा जीती गई सीटों की संख्या पर विचार करने के बाद किया जाएगा. त्रिपुरा में 16 फरवरी को और नगालैंड तथा मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे. परिणाम 2 मार्च को घोषित होंगे. सोर्स- भाषा