नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक खाता धारकों को फिर एक नया झटका दिया है। आरबीआई की नई गाइड लाइन के अनुसार कुछ सरकारी बैंकों के एटीएम बंद हो जायेंगे।
गौरतलब है कि आरबीआई ने 11 सरकारी बैंकों के एटीएम बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि आरबीआई ने प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) लिस्ट में आने वाले एटीएम पर यह फैसला लिया है। आरबीआई ने ऐसे बैंकों की सूची तैयार कर ली है और उनके एटीएम बंद करने का काम भी शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में इलाहाबाद बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक शामिल हैं। कॉस्ट को कम करने के लिए आरबीआई के रेगुलेटरी ऑर्डर के बाद इंडियन ओवरसीज बैंक से लेकर कैनरा बैंक तक ने अपने एटीएम के शटर गिराने शुरू कर दिए हैं। आरबीआई के डाटा के मुताबिक इन सरकारी बैंकों ने पिछले एक साल में 1,635 एटीएम बंद किए हैं।