सैमसंग के ये दो स्मार्टफोन आज होंगे लॉन्च, कीमत हुई लीक

नई दिल्लीः कोरियन कंपनी सैमसंग आज 2 स्मार्टफोन और दूसरे गेजेट्स को ग्लोबली लॉन्च करने वाली हैं. कंपनी एक इवेंट के जरिये दोनों फोन को लॉन्च करेगी. ऐसे में एक टिपस्टर ने लॉन्च से पहले ही दोनों फोन की कीमत का खुलासा किया हैं. टिपस्टर के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 को कंपनी 1,49,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है. इसी तरह फ्लिप फोन की कीमत 99,999 रुपये हो सकती है. हालांकि इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई घोषणा नहीं हुई हैं. 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस बार फ्लिप 5 फोन में 3.4 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी. हालांकि ये मोटोरोला के फ्लिप फोन से अभी भी छोटी है. मोटोरोला के फोन में 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है. Galaxy Flip 5 में 12MP + 12MP के दो कैमरा मिल सकते हैं जबकि फ्रंट में 10MP का हो सकता है. Galaxy Z Flip 5 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC, 3700 एमएएच की बैटरी 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ, 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती हैं. 

फोल्डेबल में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगाः
जबकि फोल्डेबल फोन में 7.6-इंच AMOLED FHD+ प्राइमरी डिस्प्ले और 6.2-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP + 12MP + 10MP के तीन कैमरा होंगे जबकि फ्रंट में आउटर डिस्प्ले पर 108MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 12MP का कैमरा हो सकता है. दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 2 SOC का सपोर्ट मिलेगा.