World Cup: रोहित शर्मा के खिलाफ ये खिलाड़ी होगा घातक साबित, वर्ल्ड कप को लेकर डेल स्टेन ने कही बड़ी बात

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में होना है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. जबकि दूसरा मैच उसका पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाना है. जहां दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन इससे पहले ही साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डेल स्टेन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तानी बॉलर शाहीन अफरीदी से सतर्क रहने की सलाह दी है. 

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले डेल स्टेन ने रोहित को चेताते हुए कहा है कि खिलाड़ी को शाहीन अफरीदी से बच कर रहना होगा. रोहित शर्मा जब भी शाहीन अफरीदी के सामने खेले तो उन्हे पैड बचा कर रखने होंगे. तो ही उनके सामने खेलना आसाना होगा. दरअसल रोहित ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने बहुत तेज गेंदबाज खेले है. लेकिन डेल स्टेन के सामने खेलना चुनौती पूर्ण होता था जिसपर स्टेन ने प्रतिक्रिया देते हुए रोहित को चेताया है. 

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएग पहला मैचः
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाना है. जहां शुरुआती मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम के बीच खेला जायेगा. जबकि भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी. 

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीमः
बाबर आजम (कप्तान),शादाब खान (उप-कप्तान),आसिफ अली, फखर ज़मान,हैदर अली,हारिस रऊफ,हसन अली,इमाद वसीम,मोहम्मद हफ़ीज़,मोहम्मद नवाज़,मोहम्मद रिज़वान,मोहम्मद वसीम जूनियर,सरफराज अहमद,शाहीन शाह अफरीदी,सोहैब मकसूद.

वर्ल्ड कप में टीम इंडियाः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज.