Maharashtra: ठाणे में छत का हिस्सा गिरने से तीन घायल

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार को एक फ्लैट की छत का हिस्सा गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गये. नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि यह घटना नौपाड़ा इलाके की भास्कर कॉलोनी में सात मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर स्थित घर में सुबह करीब 11 बजे घटी. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोग घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनकी उम्र 54 वर्ष, 28 वर्ष और 14 वर्ष है. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकलकर्मी, आरडीएमसी और ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल (टीडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंचीं.

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने फ्लैट में फंसी 24 वर्षीय एक महिला (जिसके फ्लैट की छत का हिस्सा गिरा था) और 60 वर्षीय एक व्यक्ति को बचाया. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद भूतल पर स्थित एक फ्लैट में भी दरारें आ गई थीं. अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद 25 साल पुरानी इस इमारत को खाली करवाने की प्रक्रिया चल रही है. इमारत में कुल 32 फ्लैट हैं. सोर्स- भाषा