Delhi: फर्जी सरकारी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने वाले तीन व्यक्ति गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिए देश भर के 1,000 से ज्यादा लोगों से कथित तौर पर 17 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि मोनू शर्मा (24), कुलदीप सिंह (27) और चित्रेश गोयल (26) नाम के तीन व्यक्तियों को फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों से ठगी करने और सरकारी सेवाओं के लिए उनसे पैसे लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 'कॉमन सर्विस सेंटर' (सीएससी) के जरिये ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में ई-सेवाएं प्रदान की जाती हैं. यह सेवा उन इलाकों में प्रदान की जाती है जहां कंप्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता कम या न के बराबर होती है इस सेंटर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा, वित्त, शिक्षा, कृषि और अन्य सरकारी सेवाओं को इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है.

पुलिस उपायुक्त (साइबर प्रकोष्ठ) प्रशांत गौतम ने बताया कि यह मामला उस वक्त सामने आया, जब सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के एक प्रतिनिधि ने साइबर प्रकोष्ठ में इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई थी. सोर्स- भाषा