सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती आज, पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है बोस का जन्मदिन

नई दिल्लीः आंदोलनकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी 2024 यानि आज 127वीं जयंती है. इस खास दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है. 

देश की आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेता जी का जन्‍म साल 1897 को ओडिशा के कटक शहर में हुआ था. सुभाष चंद्र बोस की जिंदगी और देश के लिए उनका त्‍याग आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. सुभाष चंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. जय हिंद, चलो दिल्ली जैसे ज्वलंत नारे से आजादी  की लाड़ाई को धार दी गई.

पीएम मोदी ने  नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीटर पर पोस्ट की. मोदी ने लिखा पराक्रम दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं. नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन और साहस का सम्मान. 

वहीं राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीटर पर लिखा की माँ भारती की स्वाधीनता हेतु अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, आजाद हिंद फौज के संस्थापक और महान देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन. सभी को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.