ITBP में आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

ITBP में आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

नई दिल्लीः आईटीबीपी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की तरफ से 458 कॉन्स्टेबल ग्रुप सी पदों के लिए चल रही भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन है. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इसके लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है. वहीं आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. 

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
न्यू यूजर पंजीकरण पर जाएं और पोर्टल पर पंजीकरण करें.
लॉगिन करें और पद के लिए आवेदन करें.
आवेदन भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.