जयपुरः विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण के वाद विवाद का आज दूसरा दिन है. ऐसे में बुधवार को भी राज्यपाल अभिभाषण पर वाद विवाद जारी रहेगा. इससे पहले मंगलवार को शुरू हुई विधानसभा मे पेपर लीक के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने सरकार पर पेपर लीक को लेकर जांच की स्थिति से लेकर शामिल व्यक्ति की भूमिका पर सवाल किए.
विधानसभा में आज मंत्री गजेंद्र सिंह वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. राज्य मानवाधिकार आयोग का अंकेक्षण प्रतिवेदन, राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल का वार्षिक प्रतिवेदन शामिल है. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान एक्स सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. मंत्री मदन दिलावर राज्य सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. मंत्री झाबर सिंह खर्रा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के अंकेक्षित वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का वार्षिक प्रतिवेदन, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर का वार्षिक प्रतिवेदन और कृषि विश्वविद्यालय कोटा का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस एंड फाइनेंशियल राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस एंड फाइनेंशियल रखेंगे. सदन की पटेल पर वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी चार अधिसूचनाएं पटल पर रखेंगी. सदन की पटल पर वित्त विभाग की अधिसूचनाएं रखी जाएगी.
बतौर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज विधानसभा में पहली बार किसी प्रश्न का जवाब देंगी. अहम बात ये कि प्रश्नकाल के पहले 4 सवाल विभाग दीया कुमारी के पास होंगे. जिसमें से पहला वित्त तो दूसरा पर्यटन, तीसरा जुड़ा है कला एवं संस्कृति विभाग से तोचौथा सवाल सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़ा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बतौर उप मुख्यमंत्री आज सदन में दिखेगी उनकी तैयारी और आत्मविश्वास की झलक देखने को मिलेगी.
उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा सदन की पटल पर अधिसूचनाएं रखेंगे. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की चार अधिसूचनाएं शामिल है. वहीं आज विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति होगी. पूर्व विस सदस्य मोहम्मद जहूर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. बता दें कि मोहम्मद जहूर छठी राजस्थान विधानसभा के सदस्य थे.