कोटा। कोटा में बनकर तैयार हुई प्रदेश की सबसे बडी पुलिया की सौगात कोटा को कल मिलने जा रही है । 120 करोड की लागत से चंबल नदी पर बनाई गई गैता माखीदा पुलिया का लोकापर्ण कल मंत्री युनूस खान करेंगे। इस पुलिया की लम्बाई 1563 मीटर है जो इटावा क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस पुलिया के शुरू होते ही कोटा और बून्दी जिले के लोगों को तो बडा फायदा होगा ही साथ ही क्षेत्र के लोगो को जयपुर जाने का सफर भी काफी आसान हो जाएगा।
इस पुल का निर्माण साल 2016 में शुरू किया गया था जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री वसुधरा राजे ने किया था। 22 महीने में तैयार हुआ यह पुल अब जनता को समर्पित होने जा रहा हैं। कल होने वाले लोकपर्ण समारोह में सासंद ओमबिरला, मंत्री बाबूलाल वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी भी मौजूद रहेंगे। ड्रोन से लिया गया पुलिया का यह दृश्य पुलिया की खूबसूरती को बखूबी दर्शा रहा है।