Maharashtra: ठाणे जिले में श्रमिक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 2 गिरफ्तार

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक श्रमिक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त (अपराध) शिवराज पाटिल ने कहा कि अपनी कार से जा रहे गणेश दुर्योधन कोकाटे (33) की आठ दिसंबर, 2022 को काशेली गोल चक्कर के पास कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि भिवंडी संभाग के नारपोली पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह करीब नौ बजे शहर के इंदिरा नगर नाके पर जाल बिछाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से एक श्रीनगर पुलिस थाने में दर्ज तीन अन्य गंभीर अपराधों में शामिल है. एक बयान में कहा गया है कि पीड़ित इससे पहले सितंबर 2022 में इसी तरह के हत्या के प्रयास से बच गया था और पुलिस ने गोलीबारी के सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सोर्स- भाषा