उदयपुर। पूरे एक सप्ताह के इंतजार के बाद आज लेकसिटी में मानसून फिर से सक्रिय हुआ। दिनभर की गर्मी औऱ उमस के बाद दोपहर बाद शहर के ज्यादात्तर इलाको में मध्यम से तेज बारिश हुई। इस बारिश से जहां शहर का मौसम सुहावना हो गया वहीं शहरवासीयों को उमस से राहत भी महसूस हुई।
हालांकि बारिश के इस शुरुआती दौर नें शहर में नगर निगम के बारिशपूर्व इंतजामों की पोल जरुर खोल दी। शहर में कई जगहों में बारिश का पानी जमा हो गया, जिसकें चलते राहगीरो औऱ दुपहिया वाहन चालकों को परेशानीयों का सामना करना पडा। हालांकि बारिश के चलते झीलों किनारें मौसम सुहाबना हो गया जहाँ लोग सुहावने मौसम का लुत्फ लेने पहुँचें।