अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव का F77 स्पेस एडिशन हुआ लॉन्च, कंपनी का दावा- बाइक 152kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम

नई दिल्लीः वाहन निर्माता कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने भारतीय बाजार में अपनी एफ77 स्पेस एडिशन बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा हैं कि बाइक को फुल चार्ज करने पर 307 किमी का सफर तय करने में सक्षम है. एफ77 स्पेस की शुरुआती कीमत 5.6 लाख रुपये एक्स शोरूम तय की गयी है. 

कंपनी इस बाइक की फिलहाल सिर्फ 6 यूनिट की ही ब्रिकी करेगी. जो 22 अगस्त को शाम 6 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी. कंपनी का दावा है कि बाइक 152kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक एफ77 स्पेस एडिशन में कस्टम मशीनड एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम 7075 का प्रयोग किया गया है. एल्युमीनियम 7075 मटेरियल के साथ हाई स्ट्रेंथ अलॉय व्हील मौजूद हैं. बाइक में एयरोस्पेस ग्रेड पेंट का इस्तेमाल किया गया है. जो इसे जंग के साथ-साथ यूवी किरणों से भी रक्षा करने में सहायता करेगा. 

बाइक 2.9 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षमः
अलटरविलेट एफ77 स्पेस एडिशन को पावर देने के लिए 30.2 kW पीक पावर और 100 NM का टॉर्क जेनेरेट करने वाली है, जो 2.9 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इस बाइक की टॉप स्पीड 152 kmph की है. इस बाइक में 10.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो इस बाइक को 307 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.