मुंबई। आने वाला दौर सुपरसोनिक होगा,जहां इंसान के लिए सुविधाएं बहुत अधिक होंगी लेकिन रिश्ते कहीं न कहीं गायब होते दिखेंगे।दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। आज तक थल और वायु में ही साधन थे। लेकिन अब अगर हम कहें कि आप जलमार्ग से ट्रेन के रास्ते दुबई और दूसरे देशों में जा सकते हैं। जी हां यह कोई सपना नहीं है बल्कि जल्द ही हक़ीकत बनने जा रहा है।
दरअसल, UAE जल्द ही ऐसी ट्रेन बना सकता है जिससे मुम्बई से फुजैराह सिर्फ चंद घंटों में पहुंचा जा सकेगा। इस ट्रेन के लिए संयुक्त अरब अमीरात अंडरवाटर ट्रेन नेटवर्क पर काम कर रहा है। UAE ही नहीं बल्कि चाइना भी रूस, कनाडा और अमेरिका से जुड़ने के लिए इस तरह की अंडरवाटर नेटवर्क बनाने का प्लान कर रहा है। इसके साथ ही 2022 तक मुम्बई से अहमदाबाद को भी अंडरवाटर ट्रेन से जोड़ने की योजना है।
जानकारी के मुताबिक इस फ्लोटिंग अंडरवाटर नेटवर्क से यूएई ही नहीं बल्कि भारत को भी बहुत फायदा होगा। इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ेगा। फुजैराह बंदरगाह से तेल और उत्तरी मुम्बई की नर्मदा नदी से पानी का इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के काम में बढ़ोत्तरी होगी। फिलहाल इस प्रोडेक्ट को पास होने के लिए कई सारे पहलुओं से गुज़रना होगा। ये पूरा रेल नेटवर्क 2,000 किलोमीटर से भी कम का होगा।
बतादें तेल-पानी की पाइप लाइन के साथ UAE से मुंबई तक ट्रेन चलेगी। यह सेवा दोनों देशों के व्यावसायिक हितों के मद्देनजर फायदेमंद होगी। UAE के फुजाइरा शहर से मुंबई तक के लिए तेज रफ्तार ट्रेन चलेगी। इस अनोखी ट्रेन का रेलमार्ग ट्यूब जैसी दो तैरती सुरंगों पर आधारित होगा। बतादें इस का खाका एनएबीएल ने तैयार किया है।