जोधपुर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इंडिगो दिल्ली की फ्लाइट से जोधपुर पहुंची. एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, एयरपोर्ट डायरेक्टर गायत्री वेंकटेश्वरण, प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से स्मृति ईरानी सड़क मार्ग से नागौर के लिए रवाना हुई.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी का विवाह समारोह नागौर के खींवसर फोर्ट में आयोजित होगा. विवाह समारोह के लिए स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी, बेटी जॉयस ईरानी व कुछ पारिवारिक सदस्य कल जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. बेटी शेनेल ईरानी व उनके मंगेतर अर्जुन भल्ला भी 2 दिन पूर्व जोधपुर पहुंच चुके थे. शेनेल ईरानी व अर्जुन भल्ला 9 फरवरी को परिणय सूत्र में बंधेंगे व आज संगीत संध्या का आयोजन होगा. शादी समारोह में शिरकत करने के लिए राजनीतिक, उद्योगपति व फिल्म जगत की हस्तियां भी विवाह समारोह में सम्मिलित होगी. विशेष मेहमानों के लिए खींवसर फोर्ट के रेतीले धोरों में विशेष कमरे तैयार किए गए हैं. वही आज संगीत संध्या का आयोजन खींवसर फोर्ट के रेतीले धोरों में होगा.
समारोह में करीब चार दर्जन विशेष मेहमान शामिल होंगे:
खींवसर फोर्ट एवं आकला स्थित डेजर्ट रिसोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पूरे आयोजन की देखरेख पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर कर रहे हैं. समारोह में करीब चार दर्जन विशेष मेहमान शामिल होंगे. मेहमानों के लिए राजस्थानी व्यंजनों की विशेष डिश भी तैयार की गई है. विवाह समारोह में करीबन 50 वीआईपी मेहमानों के आने की संभावना है. 32 साल की शेनेल ईरानी का विवाह अर्जुन भल्ला से होगा. दोनों की 2021 में सगाई हुई थी.