सांचौर(जालोर)। जालोर के सांचौर में सरकारी स्कूल अध्यापक नरेंद्र शर्मा बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी पूरी करने के साथ ही यातायात नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता लाने का भी अनोखे ढंग से काम कर रहे हैं। सरकारी स्कूल के अध्यापक नरेंद्र शर्मा राजस्थानी भाषा में गीत गाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता ला रहे हैं।
यातायात नियमों की जानकारी नहीं रखकर हर रोज होने वाले सड़क हादसों को लेकर अध्यापक नरेंद्र शर्मा ने पीड़ा जताते हुए यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया, जिसको लेकर नरेंद्र शर्मा के प्रयासों को भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।