बूंदी: बूंदी शहर का निवासी सूरज सोनी किसी काम से बसौली की ओर जा रहा था, तभी बसौली मोड पर बाइक सवार सूरज सोनी की अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार सूरज सोनी की मौत हो गई.
मौके से सूरज को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे कोटा रेफर किया गया. कोटा जाते वक्त सूरज सोनी ने दम तोड़ दिया. 28 वर्षीय इस युवक की मौत से परिवार जन सहित मित्र गणों में शोक की लहर है.
वहीं सूचना पाकर मौके पर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए हिंडोली थाना पुलिस पहुंची. जहां पर परिजनों की रिपोर्ट के अनुरूप मामला दर्ज करते हुए मृतक 28 वर्षीय युवक सूरज सोनी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.