जयपुरः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. सीएम जोधपुर के पालासनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. योगी के राजस्थान दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है. जबकि पार्टी कार्यकर्ता भी दौरे को लेकर तैयारियों में जुट गये है.
कार्यक्रम को लेकर लोगों में जबरदस्त जोश है. योगी आज दोपहर 1:10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे. योगी दोपहर 1:25 हेलीकाप्टर द्वारा पालासनी में बनाए गए हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे सिद्ध श्री चिड़ियानाथ जी का आसन और पालासनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसके बाद दोपहर करीब 2:30 बजे तक योगी कैलाशनाथ जी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. और फिर दोपहर करीब 2:30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.