जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने नारी शक्ति को लेकर कहा कि आज हर तरफ महिलाओं के अपमान की खबरें सुनाई दे रही है. एक दिन में 20-20 महिला अत्याचार. कदम-कदम पर मातृशक्ति का अपमान हो रहा है. वसुंधरा राजे ने कहा कि महिलाओं से दुष्कर्म के क़रीब 1400 प्रकरण लंबित है, हालात इतने खराब कि इनसे निपटने के लिए अब मातृशक्ति को आगे आना होगा.
#Jaipur: वसुंधरा राजे ने नारी शक्ति को लेकर कहा
— First India News (@1stIndiaNews) September 24, 2023
'आज हर तरफ महिलाओं के अपमान की खबरें सुनाई दे रही है, 'एक दिन में 20-20 महिला अत्याचार, कदम-कदम पर मातृशक्ति का अपमान...#RajasthanWithFirstIndia @VasundharaBJP @BJP4Rajasthan @aishwaryam99 pic.twitter.com/egRl9pVJLT
मां देवी ने ही महिषासुरमर्दिनि के रूप में किया महिषासुर का अंत:
अनादिकाल से ही महिलाओं को शारीरिक ही नहीं,मानसिक प्रताड़ना भी सहन करनी पड़ रही है. पर सहन करने की भी एक सीमा होती है.वसुंधरा राजे ने कहा कि जब-जब अत्याचार और अन्याय की पराकाष्ठा हुई मातृशक्ति को आगे आना पड़ा. देवता असहाय हुए तो मां देवी ने ही महिषासुरमर्दिनि के रूप में महिषासुर का अंत किया. महिलाएं अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए चण्डी का रूप धारण कर लेती हैं. क्योंकि संघर्ष के बिना महिलाएं समाज में परिवर्तन नहीं ला सकती.
एक समय महिलाएं घर के आंगन की थी तुलसी:
वसुंधरा राजे ने नारी शक्ति को लेकर कहा कि एक समय महिलाएं घर के आंगन की तुलसी थी. उनका बाहर की दुनियां के बारे सोचना आसान नहीं था. पर घर की यह तुलसी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के बाद पूरे जग में खुशबू फैलाने को तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संभव किया. इसके लिए उनका आभार है. हमारी भाजपा सरकार ने महिलाओं को आरक्षण दिया. तो आज प्रदेश में जिला प्रमुख,प्रधान और सरपंच 50 फ़ीसदी महिलाएं है. प्रदेश की विधानसभा में पहली बार 2 महिला विधायक थी आज 24 है. महिला आरक्षण के बाद 66 हो जाएंगी. पहली लोकसभा में 22 महिला सांसद थीं. आज 66 हैं,जो महिला आरक्षण के बाद 181 हो जाएंगी.