उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 9 दिसंबर को आएंगे बांसवाड़ा, GGTU के विद्यार्थियों और शिक्षकों से करेंगे संवाद

बांसवाड़ा: जीजीटीयू यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि विगत दिनों उपराष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालय के विकास और भविष्य की योजनाओं की लेकर चर्चा की थी. 

इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ संवाद कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा था, जिसे धनखड़ ने स्वीकार किया. उप राष्ट्रपति की स्वीकृति से विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्साह है. बांसवाड़ा में पहली बार उपराष्ट्रपति किसी शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ संवाद करने आएंगे. रजिस्ट्रार राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 

03:05 से 04:05 तक का प्रोग्राम रहेगा जिसमें सबसे पहले उपराष्ट्रपति परिसर में स्थित संविधान उद्यान का अवलोकन करेंगे जिसके बाद गुलाब वाटिका में  वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा जिसके बाद मुख्य कार्यक्रम संवाद में जीजीटीयू कैम्पस और इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी और शिक्षकों के साथ उच्च शिक्षा के वर्तमान स्वरूप, भविष्य, रोजगार और युवाओं से जुड़े अनेक विषयों पर संवाद होगा.