मुंबई: इंडस्ट्री की बेहद पसंद की जाने वाली जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अब से सिर्फ कुछ घंटों के बाद दोनों सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे.
सिद्धार्थ और कियारा की शादी के फंक्शन जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 5 फरवरी से ही शुरू हो गए हैं, बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शादी में पहुंच चुके हैं और धमाल मचा रहें हैं. वहीं कुछ सेलिब्रिटी शादी अटेंड करने आज पहुंचेंगे.
अभी तक शादी के फंक्शन की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई है, कपल की शादी में 'नो फोन पॉलिसी' रखी गई है. सिक्योरिटी की भी तगड़ी व्यवस्था की गई है, हालांकि इस सबके बावजूद वेडिंग वेन्यू से कुछ videos लीक हो गए हैं.
सिद्धार्थ और कियारा की हल्दी सेरेमनी के लिए की गई सजावट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सूर्यगढ़ पैलेस रॉयल अंदाज में सजा हुआ नजर आ रहा है. हल्दी सेरेमनी के लिए गार्डन एरिया को पीला टच दिया गया है, टेबल पर पीले रंग के फूल है और ऊपर की ओर पीले कपड़ों से डेकोरेशन की गई है, जो बहुत ही शानदार लग रहा है.
देखें आप भी -
Haldi Today 💥#SidharthMalhotra#SidKiaraWedding#KiaraSidharthwedding#SidharthKiaraWedding#KiaraAdvani pic.twitter.com/FH1q0tAbuI
— Ayush (@Ayushh_11) February 7, 2023