मुंबई : द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) हमेशा किसी ना किसी विवाद में फंसे हुए दिखाई देते हैं. उनके बेबाक बयानों के चलते हुए कई बार लोगों के निशाने पर आ चुके हैं. समरसेबल मानना मामले में उलझे हुए थे एक बयान जारी करते हुए मीडिया के पक्षपाती रवैए पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
My statement on yesterday's developments in the Delhi High Court, in the suo motu criminal contempt case. The way it’s reported by some biased media and political parties against me is totally false. Here is why: pic.twitter.com/KwDYutVLTY
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 11, 2023
अग्निहोत्री ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपना बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उच्च न्यायालय पर कल के मेरे केस पर बयान जिसमें मीडिया ने पक्षपात रवैया अपनाते हुए मेरे खिलाफ जो भी कहानी पेश की है वह पूरी तरह से गलत है. पोस्ट के जरिए विवेक ने पूरी कहानी बताई है और यह भी कहा है कि न्यायालय ने उनके खिलाफ किए गए केस को वापस ले लिया है.
विवेक ने यह भी लिखा है कि भारतीय न्यायपालिका के लिए उनके दिल में बहुत सम्मान है और वह कभी भी ऐसा कुछ नहीं लिखेंगे जो निराधार हो इस न्यायपालिका की पवित्रता के खिलाफ जाता हो. विवेक ने यह भी बताया कि द कश्मीर फाइल्स के बाद लगातार होने अलगाववादियों, चरमपंथियों, राजनीतिक दलों मीडिया और विभिन्न वर्गो ने ऑनलाइन और पर्सनली दोनों ही तरीकों से बहुत परेशान किया है.