Rajasthan Election 2023: प्रदेश में शुरू हुआ डाक मतपत्रों से मतदान, 67 बूथ किए गए स्थापित

राजस्थानः विधानसभा चुनाव के लिए आज से डाक मत पत्रों से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस जवानों के लिए मतदान शुरू होगा. इसमें उन व्यक्तियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा मिलेगी. जो विधानसभा चुनाव में भाग लेने में असमर्थ हैं. इसमें पुलिस अधिकारी, होम गार्ड, वन रक्षक, ड्राइवर, क्लीनर, कंडक्टर और आवश्यक सेवाओं में शामिल कर्मी आदि है.

इसके तहत आज से 24 नवंबर तक विभिन्न दिवसों पर मतदान किया जा सकेगा. ताकि सेवाओं में कार्यरत सभी लोग इसके माध्यम से अपना मत दे सकें. जयपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर सुविधा केंद्र स्थापित होंगे. 19 विधानसभा क्षेत्र व अन्य जिलों में चुनाव के लिए मत पत्रों से मतदान होगा. मतदान के लिए 67 मतदान बूथ स्थापित किए गए. 

अलवर शहर में डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र 17 से 20 नवम्बर तक कार्यरत रहेगा. 19 से 21 नवंबर तक सभी विधानसभा मुख्यालयों पर और 22 से 24 नवंबर तक सभी रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालयों पर केंद्र स्थापित किये जायेंगे. इसके अलावा, 24 से 25 नवंबर तक मतदान दल सक्रिय रहेंगे.