Rajasthan: मंत्रिमंडल शपथ से पहले बदले डीजीपी, उमेश मिश्रा का VRS मंजूर, IPS उत्कल रंजन को दिया चार्ज

जयपुर: एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत उमेश मिश्रा ने शुक्रवार दोपहर बाद से VRS ले लिया है. साथ ही राज्य सरकार ने सीनियर आईपीएस उत्कल रंजन साहू को राजस्थान के नए डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दे दिया है. साहू अभी डीजी कमांडेंट जनरल और होमगार्ड हैं.

कार्मिक विभाग ने शुक्रवार शाम को आदेश जारी करते हुए 1988 बैच के आईपीएस उत्कल रंजन साहू को राजस्थान के डीजीपी पद का अतिरिक्त चार्ज दे दिया है. उनका रिटायरमेंट जून 2024 को है.

वे ADG पुलिस इंटेलिजेंस और CM इंटेलिजेंस पद पर रह चुके हैं.

वे आईजी पुलिस हैडक्वाटर, आईजी कोटा रेंज, ACB में डीआईजी और आईजी रह चुके हैं.

वे जोधपुर, भीलवाड़ा, श्री गंगानगर, सीकर, हनुमानगढ़, बाड़मेर और बांसवाड़ा में SP रह चुके हैं. 

वे 1999 से 2000 तक एक साल तक डेप्यूूटेशन पर रहे.

उधर व्यक्तिगत कारणों को आधार मानते हुए उमेश मिश्रा का VRS मंजूर कर लिया गया है.

मिश्रा ने 3 नवंबर 2022 से डीजीपी का चार्ज संभाला था और उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन अनुसार यूपीएससी की कमेटी की सिफारिश के आधार पर चार्ज संभालने के 2 साल तक डीजीपी बनाया था लेकिन यह कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली.

डीजीपी/ आईजी कॉन्फ्रेंस से पहले इस घटनाक्रम को अप्रत्याशित माना जा रहा है.  बीजेपी ने गहलोत सरकार के समय अपराध और महिला अत्याचार बढ़ाने को मुद्दा बनाया हुआ था. अब इस अप्रत्याशित घटनाक्रम को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.