नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक लोकसभा चुनावों के प्रचार के लिए दीदी की नाराजगी के बीच आज पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर योगी के हैलिकॉप्टर को बंगाल में उतारने को मंजूरी नहीं दी है। इसलिए योगी का हैलिकॉप्टर अब झारखंड के झारखंड के बोकारो स्थित नागेन मोड हेलीपैड पर उतारने का निर्णय लिया है। यहां से बंगाल की सीमा सटी हुई है और पुरुलिया के ठीक पास में है। अपराहन 2:50 बजे योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर बोकारो में उतरेगा। वहां से वह सड़क मार्ग से अपने काफिले के साथ पुरुलिया में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।
ममता सरकार के फैसले से खफा योगी ने ट्वीट कर दीदी पर तीखा जुबानी प्रहार किया। उन्होंने लिखा, 'मुझे अत्यंत दुःख है कि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की कर्मभूमि, हमारा बंगाल, आज ममता बनर्जी और उनकी सरकार की अराजकता तथा गुंडागर्दी से पीड़ित है। अब समय है कि बंगाल को एक सशक्त लोकतांत्रिक आंदोलन के माध्यम से संविधान की रक्षा हेतु इस सरकार से मुक्त किया जाय। मैं आज पुरुलिया में आप सबके बीच इस आंदोलन की ध्वजा लेकर भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के लिए चुनौती बनकर खड़ा होऊंगा।'
वहीं ममता बनर्जी ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि पुरुलिया में रैली करने पर कोई रोक नहीं है। उन्होंने कहा, 'योगी आदित्यनाथ को रैली करने दो। अपना यूपी तो संभाल नहीं पा रहे हैं, पुलिसवाले मारे जा रहे हैं, मॉब लिंचिंग हो रही है लेकिन वह यहां बंगाल घूम रहे हैं। उनसे कहिए पहले अपना राज्य संभालें।' बता दें कि ममता बनर्जी और सीबीआई के मुद्दे पर केंद्र सरकार से चल रहे विवाद के बीच योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं।
मालूम हो, इससे पहले पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में 3 फरवरी को सीएम योगी की रैली होनी थी। ममता सरकार ने योगी के हैलिकॉप्टर को पश्चिम बंगाल में उतरने की इजाजत नहीं दी, इसके बाद योगी ने फोन के जरिए जनसभा को संबोधित किया वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रथयात्रा को भी दीदी की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
मुझे अत्यंत दुःख है कि हमारा बंगाल, आज ममता बनर्जी जी और उनकी सरकार की अराजकता और गुंडागर्दी से पीड़ित है। अब समय है कि बंगाल को एक सशक्त लोकतांत्रिक आंदोलन के माध्यम से संविधान की रक्षा हेतु इस सरकार से मुक्त किया जाय।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2019