पोकरण। धोरों की धरा में पिछले पांच दिनो से धुल भरी आंधी, धुल के गुब्बार से परेशान आम जन को मौसम के बदले मिजाज के चलते राहत मिल गई है । पिछले पांच दिनो से चल रही तेज धुल भरी आंधी के बाद सोमवार अल सुबह मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला व आंधी की रफ्तार पर लगाम लगने के साथ ही आसमान में काले बादलो ने डेरा जमा लिया।
साथ ही ठंडी हवाए चलने से तापमान में 10 डिग्री कमी होने से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिल गई। जिससे आम जन की दिन चर्या सामान्य सी हो गई है। वहीं ग्रामीण ईलाको में आंधी की रफ्तार कम होने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है। आसमान में बादलो का डेरा जमने के साथ ही बारिस होने के आसार बन रहे है। वहीं सुबह से ही इन्द्र देव बादलो के आगोस में समाए हुए है जिससे तेज घुप से भी लोगो को राहत मिली है। मौसम विभाग की माने तो जल्द ही सरहदी जिले में मानसुन दस्तक दे सकता है।