शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे, तो पती ने हथौड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

जयपुरः जयपुर में एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. पति ने की पत्नी की हत्या कर दी है. पति ने हथौड़े से वार कर पत्नी पूजा की हत्या की. ऐसे में मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर थाना प्रभारी अरुण कुमार मौके पर पहुंचे. और पुलिस ने आरोपी पति कृष्णगोपाल को गिरफ्तार किया है. मृतका पूजा का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक शराब के पैसे नहीं देने पर पत्नी की हत्या की गई. पति ने हथौड़े से वार कर पत्नी पूजा की हत्या की. पुलिस ने आरोपी पति कृष्णगोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल रामनगरिया थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.