जयपुर: स्वेच्छा से विवाह करने वाले युगलों को अब पुलिस सुरक्षा के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी जिलों में इन युवकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं
स्वेच्छा से विवाह करने वाले युगलों की सुरक्षा प्रदेश में अभी भी एक बड़ा मसला है अधिकतर जिलों में यह देखने को मिलता है स्वेच्छा से विवाह करने वाले युगलोंलोग को जान से मारने की धमकियां मिलती हैं और स्थानीय थाना के स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं होने के कारण उनको हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ती है. 1 महीने में आधा दर्जन से अधिक ऐसे मामले हाईकोर्ट तक पहुंचते हैं जहां हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद पुलिस शादी कर चुके युगलों को सुरक्षा प्रदान करती है.
लेकिन अब ऐसे युगलों को शादी के बाद सुरक्षा संबंधी परेशानी नहीं हो इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है,, प्रदेश स्तर पर स्टेट नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है. आर ए सी के डीआईजी आई पी एस अधिकारी श्वेता धनकड़ को स्टेट नोडल अधिकारी बनाया गया है जो प्रदेश में इस तरह के युगलों को सुरक्षा संबंधी कोई परेशानी नहीं है यह सुनिश्चित करेंगी पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में भी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं स्वेच्छा से शादी करने वाले युवक किसी भी तरह की धमकी मिलने पर इन नोडल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.
पुलिस मुख्यालय ने इन सभी नोडल अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं जिससे शादी करने वाले युगलों को संपर्क करने में कोई दिक्कत नहीं हो एडीजी सिविल राइट्स स्मिता श्रीवास्तव में सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वेच्छा से शादी करने वाले युगलों की शिकायत आते ही प्राथमिकता से कार्यवाही की जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
पूरे प्रदेश में इस तरह के कई उदाहरण हैं जब स्वेच्छा से शादी करने के बाद भी पुलिस की ओर से सुनवाई नहीं होने के कारण बड़े अपराध घटित हुए ऑनर किलिंग की कई घटनाएं भी प्रदेश में इसलिए हुई क्योंकि पुलिस से मदद मांगने के बाद भी शादीशुदा जोड़े को तत्काल प्रभाव से पुलिस ने सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई,, हाल ही में इस तरह की घटनाओं पर राजस्थान हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई थी और राजस्थान पुलिस को स्वेच्छा से शादी करने वाले युवकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे इसकी पालना में ही पुलिस मुख्यालय में पूरे प्रदेश में नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं
किस जिले में किस अधिकारी को बनाया गया है नोडल अधिकारी
राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी
श्वेता धनखड़ मोबाइल नम्बर 9413179228 सहायक नोडल अधिकारी वनीता शर्मा
मोबाइल नम्बर 9414709514
जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों से भी उनके मोबाइल नम्बर से सम्पर्क किया जा सकता है
जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों में अजमेर जिले में छवि शर्मा उप अ0 पु0 से मोबाइल नम्बर 7599933000
भीलवाडा जिले में राहुल जोषी उप अ0 पु0 से मोबाइल नम्बर 9784542904
नागौर जिले में ताराचन्द अति0 पु0 अ0 8440877000,
टोंक जिले में नरेष कंवर उप नि0 से मोबाइल नम्बर 9166434044,
जयपुर पूर्व जिले में ममता मीणा पु0नि0 से मोबाइल नम्बर 9414841374,
जयपुर पश्चिम जिले में सरोज मीणा पु0नि0 महिला थाना से मोबाइल नम्बर 8949451840,
जयपुर उत्तर जिले में मनोज शर्मा आरपीएस से मोबाइल नम्बर 9829078087,
जयपुर दक्षिण जिले में ममता शार्दूल पुलिस निरीक्षक से मोबाइल नम्बर 8107310811
जयपुर ग्रामीण जिले में लक्ष्मी उप निरीक्षक से मोबाइल नम्बर 946154417 से सम्पर्क किया जा सकता है.
इसी प्रकार अलवर जिले में सरिता सिंह अति0 पु0नि0 से मोबाइल नम्बर 9928951114,
भिवाडी जिले में श्रीमती रजनी कुमारी उ0नि0 महिला थाना से मोबाइल नम्बर 8290038714,
दौसा जिले में गीता चौधरी उप निरीक्षक से मोबाइल नम्बर 9784856668,
सीकर जिले में सुनिता सैनी उ0नि0 से मोबाइल नम्बर 9636433625,
झुन्झुनू जिले में नेहा अग्रवाल से मोबाइल नम्बर 9782359494,
बीकानेर जिले में सुषीला उ0 नि0 से मोबाइल नम्बर 7062321994,
हनुमानगढ जिले में ललिता उ0नि0 से मोबाइल नम्बर 8005653360,
गंगानगर जिले में राजेष पु0नि0 महिला थाना से मोबाइल नम्बर 9414537612,
चुरू जिले में जयसिंह तंवर अति0 पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 9829824476,
भरतपुर जिले में नरगिस खान उपनिरीक्षक से मोबाइल नम्बर 9785583492
सवाईमाधोपुर जिले में राजवीर सिंह अति0पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 9414013600,
धौलपुर जिले में सुरेष सांखला आरपीएस से मोबाइल नम्बर 9828745995 ओर 9530411600 से सम्पर्क किया जा सकता है.
इसी प्रकार करौली जिले में सुरेष जैफ अति0 पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 9413602306
जोधपुर पूर्व जिले में मंजू से मोबाइल नम्बर 9414721202,
जोधपुर पश्चिम जिले में प्रेम धणदे अति0पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 6350057219
जोधपुर ग्रामीण जिले में कैलाषदान अति0पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 9461838111 पर संपर्क किया जा सकता है