जयपुर: नए साल की शुरुआत के साथ ही राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में गिरते तापमान, सर्दी का प्रकोप और शीतलहर को देखते हुए जयपुर में स्कूलों की विंटर वैकेशन यानी सर्दियों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
पहले 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक अवकाश था लेकिन अब इसको बढ़ा कर 13 जनवरी तक कर दिया गया है. उधर, 14 व 15 जनवरी को जिला कलक्टर ने मकर संक्रांति की छुट्टी घोषित कर रखी है. अब जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 15 जनवरी तक अवकाश रहेगा.
जयपुर जिले में 13 जनवरी तक बढ़ाया गया शीतकालीन अवकाश
— First India News (@1stIndiaNews) January 4, 2024
आठवीं कक्षा तक के बच्चों का रहेगा शीतकालीन अवकाश, गिरते तापमान, सर्दी का प्रकोप और शीतलहर को देखते हुए बढ़ाया अवकाश...#Jaipur #RajasthanWithFirstindia @DcDmJaipur @Journovinod_ pic.twitter.com/J6Hg0WMDlQ