विश्व कप चरण तीन: किशोर तीरंदाज भजन क्वालीफायर में शीर्ष 10 में रही

मेडेलिन: किशोर तीरंदाज भजन कौर विश्व कप चरण तीन के रिकर्व महिला क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रही जबकि अन्य भारतीय तीरंदाजों ने निराश किया. कोरिया के तीरंदाजों ने उम्मीद के मुताबिक एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया. भारत की 17 साल की भजन ने अपने पदार्पण विश्व कप पर प्रभावित करते हुए 668 अंक के साथ नौवां स्थान हासिल किया. संगीता (651) और तनीषा वर्मा (648) क्रमश: 30वें और 36वें स्थान पर रहे जिससे महिला टीम रैंकिंग सातवें स्थान पर खिसक गई हैं. 

सेमीफाइनल में कोरिया से भिड़ सकती है भारत:
महिलाओं में शीर्ष तीनों स्थान कोरियाई तीरंदाजों ने हासिल किये जिसमें शंघाई विश्व कप की स्वर्ण पदक विजेता लिम सिह्योन (684) पहले स्थान पर रही. पुरुषों के क्वालीफिकेशन में 16वें स्थान पर रहने के साथ तुषार शेल्के (671) भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रहे. इस वर्ग में शीर्ष तीनों स्थान पर कोरिश के तीरंदाज रहे. किम वुजिन 696 अंक के साथ शीर्ष पर रहे. अन्य भारतीयों में  मृणाल चौहान (670) 20वें जबकि धीरज बोम्मादेवरा उनसे एक अंक पीछे 23वें स्थान पर रहे. भारतीय पुरुष टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर है और टीम सेमीफाइनल में कोरिया से भिड़ सकती है. सोर्स भाषा