बूंदी: बूंदी में आज भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या आना है राम मंदिर का न्योता देकर जा रहा हूं, आना और भाजपा सरकार बनाकर आना, यह आम जनता और जनसमूह से उन्होंने मांग की ,
उनका कहना था कि डबल इंजन की सरकार यूपी में अच्छा काम कर रही है, वर्तमान में राजस्थान में गहलोत सरकार ने आम जनता को धोखा दिया है, और यहां पर जमकर महिलाओं पर अत्याचार किया गया है ऐसे में पेपर लीक हो या फिर अन्य कई मुद्दों पर जमकर कोंग्रेस सरकार को मंच से सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहलोत सरकार को घेरा.
उनका कहना था कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को विदा करके राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाएं ताकि रामराज राजस्थान में भी स्थापित हो. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की नीति अपनाने वाली सरकार है, और मंदिरों पर दर्शन करने पर भी रोक लगाने वाली यह कांग्रेस सरकार है, जहां कांग्रेस सरकार एक समुदाय विशेष को प्रोत्साहित करती है, हमारी भाजपा सरकार मंदिरों के जीर्णोद्धार यूपी में करवा रही है. अगर राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनती है,
तो राजस्थान में भी यूपी जैसा माहौल देखने को मिलेगा. वहीं बीजेपी के तीनों प्रत्याशी की जीत का आह्वान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आमजन से किया गया है. बूंदी में हुए मांधाता बालाजी प्रकरण को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने जिक्र किया. उनका कहना था कि हिंदू समाज ने अपनी एकता दिखाते हुए 10 दिन तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखें, और मांधाता बालाजी को लेकर एक संदेश दिया, और कांग्रेस को आइना दिखाया.
बूंदी से भाजपा प्रत्याशी अशोक डोगरा के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि तीन बार जीते विधायक अशोक डोगरा को एक बार फिर से जीतना है, और सरकार में जीत वाले विधायक की गिनती में शामिल करना. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी केशवराय पाटन विधानसभा से चंद्रकांता मेघवाल ,बीजेपी प्रत्याशी हिंडोली विधानसभा से प्रभु लाल सैनी, बूंदी विधानसभा से अशोक डोगरा मंच पर मौजूद रहे.