बीकानेर। लोगों में बदमाशों के बजाए पुलिस को लेकर खौफ पैदा होता जा रहा है। जिसका एक नया उदाहरण बीकानेर में सामने आया है,जहां पुलिस ने चेकिंग के नाम पर एक युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा। पुलिस महकमा पीड़ित के मार के निशानों को नहीं देख रही साथ ही साथ उच्च अधिकारी भी इस मामले में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे है।
आपको बता दें कि व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने हेलमेट चेकिंग के नाम पर एक युवक को निर्वस्त्र कर जमकर पीटा। पीड़ित युवक के पैरों पर 7 बाद भी मार के निशान मौजूद है। पीड़ित SP के सामने लगा चुका है गुहार और आज IG के समक्ष आज लगाई गुहार।