युवा खिलाड़ी आर प्रगानंद ने विश्वकप शतरंज के फाइनल में मारी एंट्री, अब कार्लसन से होगा मुकाबला

युवा खिलाड़ी आर प्रगानंद ने विश्वकप शतरंज के फाइनल में मारी एंट्री, अब कार्लसन से होगा मुकाबला

नई दिल्लीः भारतीय युवा शतरंज खिलाड़ी आर प्रगानंद ने फिडे विश्वकप शतरंज के फाइनल में एंट्री मार ली है. अठारहा साल के प्रगानंद ने सेमिफाइनल मुकाबले में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानो कारुआना को 3.5-2.5 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. इसके बाद अब प्रगनानंदा का मुकाबला दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से मुकाबला होगा. 

सेमिफाइनल मुकाबले के पहले दो मैच में खिलाड़ी 1-1 की बराबरी पर थे. लेकिन इसके बाद हुए टाईब्रेकर मुकाबले में प्रगानंद ने बाजी मारते हुए खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब फाइनल में खिलाड़ी का मुकाबला दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से मुकाबला होगा. जहां प्रगानंद के लिए एक अहम चुनौती भी रहने वाली है. 

विश्वनाथन आनंद ने की खिलाड़ी की तारीफः
रोमांचक मुकाबले में जीतकर फाइनल मैच में जगह पक्की करने पर हर कोई खिलाड़ी की प्रशंसा कर रहा है. पांच बार के विश्व चैंपियन भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने प्रगनाननंदा के प्रदर्शन की तारीफ की है. विश्वनाथन ने कहा कि प्राग ने फाइनल में प्रवेश कर लिया. उन्होंने टाईब्रेकर में कारुआना को हराया और अब फाइनल में मैग्नस कार्लसन का सामना करेंगे. क्या अद्भुत प्रदर्शन है.