विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का रंगारंग आगाज, देश-विदेश से बड़ी संख्या में आ रहे सैलानी

04-11-19 04:57:00

पुष्कर: विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का आज सरोवर की पूजा-अर्चना एवं मेला स्टेडियम पर ध्वजारोहण के साथ रंगारंग आगाज हो गया है. शाम को 52 घाटों पर दीपदान के साथ सरोवर पर महाआरती होगी. वहीं पंचतीर्थी स्नान 8 नवंबर को कार्तिक एकादशी स्नान के साथ शुरू होगा.

उसके बाद 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले महास्नान एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ मेले का समापन होगा.

जिला प्रशासन ने मेले की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेले का शुभारंभ आज सुबह 8.30 बजे जयपुर घाट पर वैदिक मंत्रोचारण के बीच पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना के साथ हुआ. इसके बाद मेला स्टेडियम में तिरंगा लहरा कर मेले का विधिवत आगाज किया गया.

वहीं पुष्कर मेले में पशुओं की मंडी भी सजकर तैयार हो गई है. रेतीले धोरों में ऊंटों के बाजार के साथ बेशकीमती घोड़े-घोड़ियों की मंडी सजी हुई है. यहां पिछले एक सप्ताह से पशु व पशुपालकों की आवक बनी हुई हैं.

अब तक मेले में विभिन्न प्रजाति के साढ़े चार हजार से अधिक पशु पहुंच गए है तथा इनकी आवक अभी भी जारी है. मेले में सर्वाधिक आवक ऊंटों की है.